ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मोदी, शाह और राजनाथ को बुलाने की तैयारी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मोदी, शाह और राजनाथ को बुलाने की तैयारी

 लखनऊ।

लोकसभा चुनाव निपट जाने के बाद प्रदेश सरकार अब बड़े स्तर पर दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी कराने जा रही है।  यह आयोजन संभवत: 6  जुलाई को लखनऊ के इंदिरगांधी प्रतिष्ठान में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी कोशिश है कि इस बड़े आयोजन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करें। इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बुलाने की तैयारी है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात में इस मुद्दे पर भी चर्चा की। औद्योगिक विकास विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके जरिए 202 निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास कराया जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने 20 जून को लखनऊ में अहम तैयारी बैठक बुलाई है। इसमें मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय खासतौर पर मौजूद रहेंगे। इसमें निवेश से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव बुलाए गए हैं। इन सभी से कहा गया है कि वह अपने यहां से संबंधित निवेश प्रस्ताव 19 जून तक भेज दें। 

प्रदेश सरकार की योजना है कि इस आयोजन को हर तरह से कामयाब बनाया जाए। पिछले साल इन्वेस्टर्स समिट में आये निवेश प्रस्तावों को दो ग्रांउड ब्रेकिंग सेरमनी के जरिए जमीन पर उतारने का काम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके जरिए देश विदेश के उद्यमियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों व वित्तीय संस्थाओं को संदेश देना चाहते हैं। उनकी मंशा अगले साल के पहले तीन महीनों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराने की है। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए सीएम इस  साल विदेशी निवेश्कों को लुभाने के लिए अमेरिका जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल फरवरी में  इन्वेस्टर्स समिट व जुलाई में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में शिरकत की थी।