ग्लोबल संकेत कमजोर, डाओ 70 अंक चढ़कर बंद

ग्लोबल संकेत कमजोर, डाओ 70 अंक चढ़कर बंद

 आज ग्लोबल संकेत कमजोर दिख रहे हैं। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं उठा-पटक के बाद डाओ कल 70 अंक ऊपर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में डाओ 200 अंकों तक चढ़ा था। कल के कारोबार में शुरुआती बढ़त गंवाकर नैस्डैक और एसएंडपी भी गिरावट पर बंद हुए। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 70.11 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24597.38 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 27.98 अंक यानि 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 7070.33 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.53 अंक यानि 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 2650.54 के स्तर पर बंद हुआ है।

जापान का बाजार निक्केई 444 अंक यानि 2.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 21372.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 430 अंक यानि करीब 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 26095 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 66 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 10760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.4 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 115 अंको यानि 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 9730 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।