चुनाव परिणाम के बाद से ही भाजपा कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा
बलौदाबाजार
विधानसभा चुनावों में परिणामों के आने के बाद लगातार दूसरे दिन एक ओर जहां छजकां कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ रही तथा कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए वहीं भाजपा तथा कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि प्रदेश में ऐतिहासिक जनादेश के बाद कांग्रेस की सरकार बन चुकी है तथा जिले की चार में से दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा भी किया है, परंतु जिला मुख्यालय की सीट पर कब्जा ना होने की हताशा पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही साथ कार्यकर्ताओं के चेहरे पर भी नजर आई।
मतगणना के बाद दूसरे दिन यानि बुधवार को छजकां कार्यालय में जोश रहा तथा सुबह 6 बजे से ही विजयी प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के समर्थक तथा कार्यकर्ता गार्डन चौक में जमा होने लगे तथा सुबह से ही जमकर आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया। रिजल्ट के बाद पहली बार मिल रहे कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी। चुनावी परिणामों के बाद भाजपा कार्यालय में बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा तथा जिला मुख्यालय समेत जिले की तीन की सीट हारने की हताशा पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के चेहरे पर नजर आई।
शासकीय कार्यालयों में भी सन्नाटा
पिछले दो माह से निर्वाचन कार्य की दौड़धूप तथा कमर तोड़ मेहनत के बाद बुधवार को अधिकारियों-कर्मचारियों ने आराम किया, जिसकी वजह से बुधवार को शासकीय कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा। बुधवार को जिला मुख्यालय में कलक्टर कार्यालय से लेकर जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत अधिकांश शासकीय कार्यालयों में दोपहर बाद सन्नाटा पसरा रहा।