छत के गिरने से पड़ोसी युवक की मौत, तीन मजदूर घायल

भोपाल
राजधानी भोपाल में छत गिरने से मलवे में दबे पड़ोसी युवक की मौत हो गई.इस हादसे में तीन मजदूर भी घायल हो गए. यह घटना ऐशबाग इलाके की है.बताया जा रहा है कि ऐशबाग निवासी साद प्राइवेट नौकरी करता था.तेज बारिश होने की वजह से वो अपने घर में मौजूद था.साद के बगल के घर की छत पर दीवार उठाई जा रही थी.इसी दौरान अचानक दीवार का एक हिस्सा और काम कर रहे तीन मजदूर भी साद की छत पर गिर गए.दीवार के मलवे और मजदूरों के वजन की वजह से छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया.इसी छत के मलवे के नीचे साद भी दब गया.परिजनों ने साद को मलवे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.डॉक्टरों ने साद को चेक किया तो उसकी सांसे थम चुकी थी.

साद के घर की छत सालों पुरानी की वजह से बहुत कमजोर हो चुकी थी.इस मामले में जहां सुरक्षा को ताक पर काम करने वाले अनाड़ी मजदूरों को तो दोष दिया ही जा रहा है,साथ ही किसी भवन के निर्माण के समय किसी अनुभवी विशेषज्ञ इंजीनियर की सेवाएं पैसे बचाने की खातिर ना लिए जाने को भी ऐसी घटनाओं का प्रमुख कारण बताया जा रहा है.अभी नोएडा और गाजियाबाद में इमारतें गिरने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि यह एक नया मामला और जुड़ गया.