छत्तीसगढ़ में 4 एजेंसियों ने कांग्रेस, तीन ने भाजपा, दो ने जताए त्रिशंकु के आसार
रायपुर
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के बाद अब एक्जिट पोल भी आ गए हैं. छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए एक्जिट पोल जारी करने वाले अलग अलग चैनल व एजेंसियां एकमत नजर नहीं आ रही हैं. कोई भाजपा को तो कोई कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जता रही हैं. कुछ एजेंसी और चैनल प्रदेश में त्रिशंकु नतीजे आने का अनुमान लगा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए शुक्रवार देर शाम तक 9 अलग-अलग एजेंसियों व चैनलों ने अपने सर्वे के आधार पर एक्जिट पोल जारी किए हैं. इनमें से चार ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है, जबकी तीन अन्य ने भाजपा की सरकार चौथी बार बनने की संभावना जताई है. साथ ही दो अन्य ने प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुए. पहले चरण में 12 नवंबर को 18 सीटों पर मतदान हुए. दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीटों पर वोटिंग हुई. एक्जिट पोल में सर्वे एजेंसियों व चैनलों ने अपने-अपने अनुमान लगाए हैं. हालांकि वास्तविक स्थिति 11 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट होगी.
एक्जिट पोल में जानिए- भाजपा, कांग्रेस और गठबंधन की क्या है स्थिति
Today's Chanakya
भाजपा 36 ± 8
कांग्रेस 50 ± 8
अन्य 4 ± 3
REPUBLIC + CVOTER
भाजपा 35 से 43
कांग्रेस 42 से 50
बसपा 5 से 6
अन्य 1
TIMES NOW - CNX
भाजपा 46
कांग्रेस 35
बसपा 7
अन्य 2
NEWSX- NETA
भाजपा 43
कांग्रेस 40
अन्य 7
INDIA TODAY+ AXIS
भाजपा- 21 से 31
कांग्रेस- 55 से 65
जेसीसीजे- बसपा- 4 से 8
इंडिया न्यूज
भाजपा 43
कांग्रेस 40
अन्य 7
न्यूज नेशन
भाजपा 38
कांग्रेस 41
अन्य 17
एबीपी सीएसडीएस
भाजपा 52
कांग्रेस 35
अन्य 3
न्यूज 24
भाजपा 36 से 42
कांग्रेस 45 से 51
अन्य 4 से 8
रिपब्लिक जन की बात
भाजपा 40 से 48
कांग्रेस 37 से 43
अन्य 1