छत्तीसगढ़ में आज बंद रहेंगे निजी अस्पताल, सिर्फ आपात सेवा मिलेगी

छत्तीसगढ़ में आज बंद रहेंगे निजी अस्पताल, सिर्फ आपात सेवा मिलेगी

रायपुर
 पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स पर हुए हमले के विरोध में और अपनी सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आएमए) ने निजी अस्पतालों को 24 घंटे तक चिकित्सकीय सेवाएं बंद रखने को कहा है। यह बंद सोमवार की सुबह छह बजे से मंगलवार सुबह छह बजे तक रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं और कैजुअल्टी सेवाएं दी जाएंगी। यदि आप आज निजी अस्पताल में इलाज करवाने जा रहे हैं तो न जाएं। सरकारी अस्पतालों का रुख कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ आइएमए के अध्यक्ष डॉ. हेमंत चटर्जी ने कहा कि रविवार की शाम हमारे राष्ट्रीय एसोसिएशन की तरफ से हड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। इस बंद में अस्पतालों के साथ-साथ पैथोलॉजी लैब और आइएमए के सभी सदस्य एसोसिएशन विरोध में क्लिनिक, लैब बंद रखेंगे। बता दें कि इस आंदोलन का प्रदेश में भारी असर पड़ेगा।प्रदेश में 500 से अधिक निजी अस्पताल, क्लिनिक, लैंब हैं। सोमवार की सुबह आइएमए की छत्तीसगढ़ इकाई की रायपुर स्थिति पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में बैठक है, इसके बाद ये प्रदर्शन के तौर पर रैली निकालेंगे।