जर्मनी को 2-1 से हराकर स्वीडन सेमीफाइनल में

जर्मनी को 2-1 से हराकर स्वीडन सेमीफाइनल में

रेनेस (फ्रांस) 
स्वीडन ने शनिवार को महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जर्मनी को 2-1 से शिकस्त देकर अंतिम चार में प्रवेश किया जहां उसका सामना बुधवार को लियोन में नीदरलैंड से होगा। स्वीडन ने इससे पहले अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 24 साल पहले जीत हासिल की थी, इस तरह उसने 24 साल के सूखे को समाप्त किया। उन्होंने जर्मनी पर 1995 विश्व कप में जीत हासिल की थी। जर्मनी के लिये लिना मागुल ने बढ़त दिलायी। लेकिन स्वीडन के लिये सोफिया जाकोबसन ने बराबरी गोल दागा और फिर स्टिना ब्लैकस्टेनियस ने गोल दागा।