जसप्रीत बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा : क्लार्क

जसप्रीत बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा : क्लार्क

मेलबर्न
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह तीनों प्रारूपों में जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा। बुमराह ने तीसरे टेस्ट में 33 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रन पर आउट कर दिया। क्लार्क ने कहा कि उसके साथ खेलना और उसका कप्तान होना दिलचस्प होगा । उस पर दबाव या अपेक्षाओं का असर नहीं पड़ता । वह सीखना चाहता है और बहुत मेहनती है । वह जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में बुमराह तीनों प्रारूपों में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनेगा।