जिम्नास्ट पात्रा विश्व कप में सातवें स्थान पर रहे

नयी दिल्ली
भारतीय जिम्नास्ट राकेश कुमार पात्रा स्लोवानिया के कोपर में चल रहे एफआईजी विश्व कप के पैरलल बार्स के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे। आठ जिम्नास्ट के फाइनल में पात्रा ने 13.650 का स्कोर बनाया और उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा। ग्रेट ब्रिटेन के फैं्रक बेन्स ने स्वर्ण, कजाखस्तान के मिलाद करीमी ने रजत और साइप्रस के इलियास जियोर्जियु ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इससे पहले पात्रा ने आठवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था।