जिले में 11 सितम्बर तक सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित

ग्वालियर
एससी/एसटी एक्ट के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन एवं जुलूस के आहवान को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।  पुलिस ने जहाँ हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है वहीँ जिला कलेक्टर भी विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ नेताओं से शांति बनाये रखने की  अपील कर रहे हैं।  हालात को देखते हुए  जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने जिले में आयुध अधिनियम 1959 के तहत जारी सभी शस्त्र लायसेंस अनुज्ञप्तियां, आयुध अधिनियम 1959 की धारा-17-ख में प्रदत्त अधिकारों के तहत तत्काल प्रभाव से 11 सितम्बर 2018 को रात्रि 12 बजे तक के लिये निलंबित किए जाने के आदेश पारित कर दिए हैं।

अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि माननीय न्यायाधिपति, न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी, शासकीय अभिभाषक, सुरक्षा एवं अन्य किसी शासकीय कर्तव्य के पालन के समय ड्यूटी पर लगाए गए सुरक्षा बलों एवं अर्द्धसैनिक बलों, विशिष्ट व्यक्तियों/अधिकारियों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी के साथ ही सरकारी अस्प्ताल, निजी अस्प्ताल, नर्सिंग होम सहित अति आवश्यक सेवायें एवं शैक्षणिक सेवायें, बैंक एवं शासकीय-अर्द्धशासकीय एवं निगम मण्डल आदि के कार्यालयों की सुरक्षा  में लगे कर्मचारी इससे प्रभावित नहीं होंगे।

उधर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कल 4  सितम्बर को फूलबाग मैदान में होने वाली सवर्ण समाज की आमसभा को लेकर समाज के नेताओं से शांति बनाये रखने का निवेदन किया है।  कार्यक्रम आयोजक पंडित मनमोहन शर्मा और अन्य प्रतिनिधियों से पुलिस अधीक्षक ने मुचलका भरवाया है जिसमें आयोजकों ने शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी ली है।  हालाँकि एसपी ने साफ  कर दिया है कि यदि किसी ने शांति भंग की तो उसके खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा।  

एससी एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।   4 सितम्बर के सम्मेलन के अलावा 6  सितम्बर को स्वैच्छिक बंद का आह्वान और 8  सितम्बर को ग्वालियर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च की घोषणा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त  किये हैं।  सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा।  लगभग 1100 जवान शहर की सुरक्षा करेंगे।  इसके अलावा पुलिस ने फेसबुक, व्हाट्स एप, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर  निगरानी भी शुरू कर दी है।