जुलाई की इस तारीख को आएगा UGC NET का रिजल्ट, डायरेक्ट ऐसे करें चेक

नई दिल्ली
UGC NET 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है. रिजल्ट को NTA यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर देख सकेंगे.
यूजीसी नेट परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इसका रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में आएगा.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20-21 जून और 24 से 26 जून 2019 में आयोजित किया गया था.
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था. इस साल पहली बार हुआ था जब पेपर 1 और 2 के बीच में कोई ब्रेक नहीं दिया गया था.
दोनों पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 3 घंटे का समय दिया गया था. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2019 को जारी किया जाएगा. इस रिजल्ट को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे. बता दें कि यूजीसी नेट की ये परीक्षा विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पदों को भरने के लिए ली जाती है. इस बार परीक्षा 20 जून से लेकर 26 जून तक आयोजित की गई थी. इस बार इस परीक्षा को बदलाव के साथ किया गया था.