जेना दीवान के साथ हुई लूटपाट

लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री जेना दीवान (Jenna Dewan) के साथ दिन के उजाले में लूटपाट हुई। लुटेरों ने उनके कार के साथ तोडफ़ोड़ की और उनके 3,000 डॉलर के यवेस सेंट लॉरेंट बैग को छीन लिया गया।
टीएमजेड डॉट कॉम के मुताबिक, सोमवार दोपहर के आसपास जब यह हादसा हुआ उस वक्त जेना की कार यहां सनसेट स्ट्रिप पर पार्क की हुई थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि काउंटी शेरिफ के विभागीय अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के साथ-साथ जेना के बॉयफ्रेंड स्टीव काजी भी वहां पहुंचे।
हालांकि फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में काले रंग की हूडी और गहरे रंग की पतलून पहने एक महिला को पर्स ले जाते कैद किया, हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।