जेनेलिया से कैसे 'चुम्मा' मांग रहे हैं रितेश देशमुख

जेनेलिया से कैसे 'चुम्मा' मांग रहे हैं रितेश देशमुख

ऐक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया बॉलिवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे से प्यार जताते रहते हैं और इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी दिख जाती है।

उनके ऐसे ही प्यार के प्रदर्शन का विडियो रितेश के इंस्टा अकाउंट पर नजर आया है। इस विडियो में रितेश वाइफ जेनेलिया का विडियो शूट ले रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, 'जुम्मा चुम्मा दे दे'।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on Sep 5, 2019 at 8:12pm PDT


इसी बीच वर्कफ्रंट पर बात करें तो रितेश मिलाप जावेरी की अगली फिल्म मरजावां में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ उनके 'एक विलन' कोस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। फिल्म में रितेश बौने का रोल कर रहे हैं। इसके अलावा वह हाउसफुल 4 में भी नजर आएंगे। उनके साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े ली रोल में होंगी।