जेरे ने रियो ओपन में पहला करियर खिताब जीता

जेरे ने रियो ओपन में पहला करियर खिताब जीता

रियो डि जिनेरियो
सर्बिया के लास्लो जेरे ने रविवार को रियो ओपन में अपने करियर का पहला खिताब हासिल किया और इसे अपने माता-पिता को समर्पित किया जिनका कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया था। तेईस वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में कनाडाई युवा फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को 6-3 7-5 से शिकस्त दी। इस खिताब से उनकी विश्व रैंकिंग में अच्छा सुधार होगा। ट्राफी दिये जाने के समय उन्होंने भावुक होकर इसे अपने माता पिता को समर्पित किया। उन्होंने अपनी मां को सात साल पहले और पिता को दो महीने खो दिया था।