जोगी की बहू नहीं लड़ेंगी चुनाव, रेणु या अमित होंगे मैदान में

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर अब विराम लग गया है। अजीत जोगी खुद राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। यहां के कैंपेन की कमान उन्होंने ऋचा जोगी को सौंप दी है।


अब इस बात की अटकलें शुरू हो गई है कि जोगी परिवार का दूसरा प्रत्याशी डॉ. रेणु जोगी होंगी या फिर, अमित जोगी? हालांकि, इस पर जोगी परिवार ही अंतिम फैसला लेगा। रविवार को अजीत जोगी ने बहू ऋचा जोगी को बेटी संबोधित करते हुए पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने ऋचा को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी नियुक्त करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी हैं। ऋचा जोगी की राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है, इसलिए ऐसी सीट की प्रभारी बनना, उनके लिए बड़ी चुनौती है, जो मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है।

अजीत जोगी कई बार बयान दे चुके हैं कि उनके परिवार से दो लोग चुनाव लड़ेंगे। ऋचा जोगी की पार्टी की गतिविधियों में सक्रियता देखकर यह कहा जाने लगा था कि अमित जोगी और ऋचा जोगी का चुनाव लड़ाया जाएगा।

अजीत जोगी पूरी 90 सीटों का दौरा करके पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। जोगी ने राजनांदगांव से खुद चुनाव लड़ने की घोषणा करके इस अटकल पर विराम लगा दिया। इसके बाद यह चर्चा होने लगी कि अमित जोगी चुनावी मैनेजमेंट देखेंगे और ऋचा जोगी को मैदान में उतारा जाएगा।

अब जोगी ने ऋचा जोगी को राजनांदगांव प्रभारी बनाकर इस अटकल को भी खारिज कर दिया है। जोगी की पत्नी डॉ. रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी बच गए हैं। जोगी के बयान के अनुसार इसमें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा।

पति-पत्नी हो सकते हैं चुनाव मैदान में

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पहली बार चुनाव लड़ रही है, वह भी पूरी 90 सीटों पर। ऐसे में जोगी परिवार का एक न एक सदस्य चुनाव प्रबंधन में लगेगा। अब अटकल इस बात की है कि अमित जोगी ही चुनाव प्रबंधन देखेंगे।

डॉ. रेणु जोगी अभी कांग्रेस विधायक हैं, लेकिन जोगी खुद कई बार बयान दे चुके हैं कि रेणु जोगी उनकी पत्नी हैं, इसलिए वे समय आने पर साथ आ जाएंगी। रेणु जोगी भी खुद कुछ स्पष्ट नहीं करती हैं। उनका हर बार यही बयान होता है कि वे अभी कांग्रेस में हैं। चर्चा इस बात की है कि ऐन चुनाव के पहले डॉ. रेणु जोगी को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।