टाटा मोटर्स 4 अगस्त को लॉन्च करेगी अपनी नई कार

नई दिल्ली
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में 4 अगस्त को एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने आज एक मीडिया प्रेस रिलीज जारी की है। जिसे देखकर कहा जा सकता है, कि टाटा लंबे समय से प्रतीक्षित HBX को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। टाटा मोटर्स द्वारा साझा किए गए एक मीडिया आमंत्रण के अनुसार, कंपनी 4 अगस्त को एक नया उत्पाद लॉन्च करने के लिए है।
हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी तक इस नए प्रोडक्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बहुप्रतीक्षित एचबीएक्स मिनी एसयूवी का लॉन्च हो सकता है। मीडिया इनवाइट में लिखा है, "'न्यू फॉरएवर' के अपने ब्रांड वादे को पूरा करते हुए, टाटा मोटर्स एक और उत्पाद पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।" टफ और स्पोर्टी अवतार के लॉन्च को देखने के लिए तैयार हो जाइए।" बता दें, कोडनेम एचबीएक्स के नाम से जानी जानें वाली एसयूवी टाटा हॉर्नबिल कंपनी लाइनअप की सबसे छोटी एसयूवी होगी। यह 5 सीटर मॉडल टाटा की प्रमुख एसयूवी - हैरियर और सफारी से अपनी अधिकांश डिजाइन की प्रेरणा लेगी।
टाटा की यह माइक्रो एसयूवी कंपनी की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज को स्पोर्ट करेगी। इसका फ्रंट टाटा के सिग्नेचर 'ह्यूमैनिटी लाइन' ग्रिल के साथ हैरियर पर दिखने वाले डिजाइन के समान होगा। जानकारी के लिए बता दें, कि अल्ट्रोज़ हैचबैक के बाद हॉर्नबिल कंपनी लाइनअप में दूसरा मॉडल भी है, जिसे ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा।
इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स
टाटा एचबीएक्स (हॉर्नबिल) को 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन से लैस किसा जा सकता है, जो 85 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को मानक के रूप में 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा जबकि एक विकल्प के रूप में 5-स्पीड एएमटी भी शामिल होगा। फिलहाल कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 4 से 5 लाख के बीच तय की जा सकती है।