डकैती के मामले में फरार इनामी बदमाश ग्वालियर से गिरफ्तार

भिण्ड
पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे आरोपियों के धरपकड़ अभियान के तहत गोहद एसडीओपी उमेश कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद को तीन हजार का फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस की जानकारी के अनुसार गैंग डकैती के मामले में फरार चल रहे अपराधी छोटू उर्फ अजहर निवासी  गोहद चौराहा पर घूम रहा था। विगत 13 जुलाई को पकड़े गए उसके दो साथी उप्र के रहने वाले थे, उनको मौके से गिरफ्तार किया गया था तथा छोटू उर्फ अजहर जो घटना दिनांक से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड की ओर से तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पिन्टो पार्क ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त आरोपी की तलाश चोरी के मामले में थाना मौ पुलिस को भी हैं। इस आरोपी के पकड़े जाने की सूचना गोहद चौराहा पुलिस ने मौ पुलिस को दे दी हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।