डीयू में बदली डेट, अब ऑनलाइन एंट्रेंस होगा 30 जून से

डीयू में बदली डेट, अब ऑनलाइन एंट्रेंस होगा 30 जून से

 नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी एंट्रेंस एग्जाम अब 30 जून से शुरू होंगे। यूनिवर्सिटी ने नई तारीखें गुरुवार शाम को जारी की। ऐडमिशन कमिटी का कहना है कि एक-दो दिन में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले एंट्रेंस की तारीखें 22 जून से 1 जुलाई के बीच बताई गई थीं। हालांकि, उस वक्त ऐडमिशन कमिटी ने कहा कि यह संभावित तारीखें हैं। शेड्यूल खिसकाने की वजह पर डीयू अधिकारियों का कहना है कि तैयारियां लगभग हो चुकी हैं मगर कुछ काम बचा है जिसे जल्दबाजी में करना ठीक नहीं। डीयू ने इससे पहले यूजी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को भी लेट किया था। यूनिवर्सिटी ने चार बार संभावित तारीखें बताकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खिसकाया था। 

गुरुवार तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन 
डीयू में गुरुवार देर शाम तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स यूजी प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर चुके थे। वहीं, 1 लाख 37 हजार लोगों ने फीस जमाकर कर प्रोसेस पूरी कर ली थी। इकनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटा के तहत अभी तक करीब 2800 कैंडिडेट्स ने ही अप्लाई किया है। 

इन कोर्सों के लिए ऑइनलाइन फॉर्म 
डीयू में यूजी, पीजी, पीएचडी, एमफिल और पीजी डिप्लोमा के कोर्सों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। यूजी के कोर्स के लिए 14 जून और बाकी के लिए 17 जून तक अप्लाई किया जा सकता है। डीयू अपने 12 प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन करेगा। इसके अलावा पीजी की आधी सीटों के लिए भी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम होंगे। डीयू की ऐडमिशन कमिटी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत में कहा था कि एंट्रेंस 22 जून से शुरू होंगे लेकिन अब इसे कमिटी ने करीब एक हफ्ते आगे कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि अब 30 जून से 6 जुलाई तक यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी के सभी कोर्सों के लिए एंट्रेंस एग्जाम हो जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 जून है। सभी के लिए फॉर्म 14 जून तक ऑनलाइन फॉर्म du.ac.in भरे जा सकते हैं। 

डीयू में इस बार नैशनल टेस्टिंग एजेंसी 9 यूजी और 73 पीजी प्रोग्राम के लिए कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम 18 शहरों में करवाएगा। बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड), पांच साल का इंटिग्रेटेड जर्नलिजम, बीएससी-फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स बीटेक-इंफर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड मैथमैटिकल इनोवेशंस और बीए ऑनर्स-ह्यूमैनिटीज ऐंड सोशल साइंसेज, बी जर्नलिजम ऐंड मास कम्यूनिकेशन के लिए एंट्रेंस होंगे। इसके अलावा 73 पीजी कोर्स और एमफिल, पीएचडी के लिए भी एग्जाम होगा।