तालाब हमारी धरोहर, इसे संभालना सबका दायित्व

तालाब हमारी धरोहर, इसे संभालना सबका दायित्व

भोपाल
बड़ी झील में संत नगर की तरफ आज से  हरा भोपाल, शीतल भोपाल अभियान शुरू हुआ। इसके शुभारंभ अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह, महापौर आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, कमिश्नर विजय दत्ता सहित अन्य अफसर, विभिन्न एनजीओ, समाज के गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने श्रमदान किया।

नामदारों का कब्जा हटे : जयवर्द्धन
मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि तालाबों के संरक्षण को लेकर केवल अभी ही नहीं हमेशा के लिए कार्रवाई चलनी चाहिए। ऐसे में अब दिसंबर या जनवरी से झील के सूखते किनारों पर गहरीकरण का काम किया जाएगा, ताकि समय की कमी ना हो। तालाब के किनारे कई असरदार और नामदारों ने कब्जा करके रखा है। कई लोगों ने हेल्थ क्लब की अनुमति लेकर बंगले बनाएं हैं और गार्डन बनाएं है। इसकी अनुमति की जांच होने के बाद कार्रवाई होना चाहिए।

हम सभी प्रतिबद्ध : महापौर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल के बड़े तालाब को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है। इसके गहरीकरण का काम हमने पिछले साल भी किया था। उन्होंने कहा कि बड़े तालाब से ही बैरागढ़ को पानी दिया जाता है। इस कारण इस क्षेत्र में गहरीकरण करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। यहां पर हो रहे अतिक्रमण को भी रोकना जरूरी है।