तीन साल के बच्चे ने पार्किंग लॉट में किया सूसू, पुलिस ने गर्भवती मां पर लगाया जुर्माना

जॉर्जिया
अमेरिका के जॉर्जिया में एक तीन साल के बच्चे ने पार्किंग में ही सूसू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसकी मां पर जुर्माना लगा दिया. दरअसल, जॉर्जिया के अगस्ता में ट्रैवेल कर रही ब्रूक जॉन्स को उनके तीन साल के बच्चे ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है. वह तुरंत एक गैस स्टेशन के पार्किंग में गई. बच्चे ने मां से कहा कि मैं पैंट में ही सूसू कर दूंगा.
रिचमंड काउंटी शेरिफ के डिप्टी ने इस घटना को देखा और ब्रूक्स पर जुर्माना लगा दिया. WRDW के टिकट पर काउंटी शेरिफ ने लिखा कि उसने अपने बच्चे को पार्किंग में सूसू करने की अनुमति दी. मैंने ऐसा देखा.
34 हफ्ते की गर्भवती ब्रूक, बेटे कॉहेन को बाथरूम तक लेकर नहीं जा सकीं और बच्चे ने पार्किंग में ही सूसू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ब्रूक्स को नोटिस भेज दी. ब्रूक्स को 60 दिन की जेल और 5,000 डॉलर की फाइन लगी है. तीस अप्रैल को ब्रूक्स अदालत जायेंगी ताकि वह सजा से बच सकें.
CNN के अनुसार ब्रूक्स ने कहा कि 'घटनाएँ होती हैं. अधिकारी ने कहा कि 'उसे बाथरूम में ले जाओ.क्या होगा अगर मैं बाथरूम में गई होती और कोई वहां पहले से होता? तो क्या मैं उसे गैस स्टेशन के फर्श पर सूसू कराती.'