तेज प्रताप ने मशीन से चारा काट कर गाय से पूछा, 'बीजेपी को हराओगी?'

हाजीपुर
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कवायद में वह कभी रिक्शे पर चढ़ जाते हैं तो कभी हैंडपंप पर नहाते देखे जाते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब वह महुआ के दौरे पर थे तब उन्होंने करहटिया गांव में मशीन से चारा काटकर गाय को खिलाया।
यही नहीं तेज ने उसे दुलारते हुए पूछा भी कि क्या बीजेपी को हराओगी? गाय ने सिर हिलाया तो समर्थकों ने कहा, 'बोल रही है - हां मैं हराऊंगी।' बता दें कि तेज प्रताप ने यहां नरेंद्र मोदी की 'चाय पर चर्चा' की तर्ज पर पहले 'टी विद तेज प्रताप' शुरू किया था जिसे बाद में बदलकर 'सत्तू पार्टी तेज प्रताप के संग' कर दिया है।
इस दौरे में तेज प्रताप के कई रूप दिख रहे हैं। वह साइकिल से एक गांव से दूसरे गांव जा रहे हैं तो सड़क पर बैठकर प्याज-मिर्च के साथ सत्तू खा रहे हैं।