तो क्‍या मिस्‍टर बजाज की शर्त मान लेगी प्रेरणा?

तो क्‍या मिस्‍टर बजाज की शर्त मान लेगी प्रेरणा?

'कसौटी जिंदगी के 2' के आगे के एपिसोड में देखेंगे कि किस तरह प्रेरणा अनुराग को बचाने के लिए फैक्‍ट्री पहुंचती है। वहां आग में फंसे अनुराग को देख‍कर बेहद परेशान हो जाती है। प्रेरणा अनुराग को बचाने के लिए आग में चली जाती है।

उधर प्रेरणा की मुलाकात मिस्‍टर बजाज से होती है। जो कि अनुराग से रिलेटेड कई सारी बातें प्रेरणा को बताता है। साथ ही वह कहता है कि अगर अनुराग को बचाना है तो उसे अनुराग को छोड़ना होगा।