दुनिया का पहला होललेस फोन Meizu Zero लॉन्च, स्पीकर का काम करेगा फोन का डिस्प्ले

दुनिया का पहला होललेस फोन Meizu Zero लॉन्च, स्पीकर का काम करेगा फोन का डिस्प्ले

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने डिवाइसेज को बाकी डिवाइसेज से बेहतर और अलग बनाने के लिए लगातार रिसर्च और डिवेलपमेंट की प्रक्रिया में लगी रहती हैं। मल्टी कैमरा सेटअप स्मार्टफोन के बाद कंपनियों का अगला टार्गेट था फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाना। फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने का टार्गेट अभी पूरा नहीं हुआ कि अब इन कंपनियों के लिए एक नया टार्गेट सामने आ गया है। खबर है Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लॉन्च कर दिया है। मीजू के इस फोन में कोई भी होल (पोर्ट) नहीं है। आमतौर पर स्मार्टफोन्स में चार्जिंग, हेडफोन जैक, स्पीकर इत्यादि के लिए अगल-अलग डेडिकेटेड होल होते थे, लेकिन मीजू के इस फोन में ऐसा कुछ भी नहीं है।

Meizu Zero नाम से लॉन्च किया गया फोन क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म Indeigogo पर प्री-ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। 1,299 डॉलर यानी कि करीब 92,000 रुपये की कीमत वाले इस फोन में कोई भी होल मौजूद नहीं है। मीजू ने इस फोन को होललेस बनाने के लिए काफी लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है।

आईपी68 रेटेड वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस के साथ आने वाले मीजू जीरो में सेरेमिक बॉडी और बॉटम बेजल्स के साथ कर्व्ड साइड्स मौजूद हैं। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही इसमें मीजू के साउंड स्क्रीन टेक्नॉलजी 'msound2.0' का इस्तेमाल किया गया है जिससे की फोन की स्क्रीन ही स्पीकर और ईयरपीस का काम करती है।

फोन 18 वॉट के वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। फोन में सिम ट्रे नहीं दिया गया है। इसकी जगह यह फोन लेटेस्ट eSIM टेक्नॉलजी पर काम करेगा। इसी प्रकार फोन में वॉल्यूम बटन को हैप्टिक फीडबैक बेस्ड वर्चुअल बटन से रिप्लेस कर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। हालांकि यह फोन कितने रैम के साथ आएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फोन में कितने mAh की बैटरी दी जाएगी इस बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

ऐसे करें प्री-ऑर्डर
फोन को क्राउडफंडिंग कैंपेन के माध्यम से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह क्राउडफंडिंग कैंपेन अभी शुरू है और इच्छुक ग्राहक 92,300 रुपये देकर मीजू जीरो को प्री-बुक कर सकते हैं। 1 मार्च तक चलने वाले इस कैंपेन में मीजू जीरो के केवल 100 युनिट्स को उपलब्ध कराया जा रहा है।