Top- 3 सबसे सस्ती बाइक्स, शुरुआती कीमत 49 हजार रुपये और देती हैं 80Kmpl का माइलेज

Top- 3 सबसे सस्ती बाइक्स, शुरुआती कीमत 49 हजार रुपये और देती हैं 80Kmpl का माइलेज

 नई दिल्ली 
 भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रती है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और खास उपयोगिता के चलते इस सेग्मेंट की बाइक्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इस सेग्मेंट में शुरू से ही हीरो मोटोकॉर्प और बजाज का दबदबा रहा है। हाल ही में हीरो ने बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक HF 100  को लॉन्च किया था।


वहीं बजाज ऑटो ने कुछ दिनों पहले अपने बाइक्स की कीमतों को भी अपडेट किया है। इसमें कंपनी की एंट्री लेवल बाइक्स से लेकर स्पोर्ट बाइक पल्सर भी शामिल थीं। बहरहाल, हम यहां पर एंट्री लेवल बाइक की बात करेंगे। तो आइये जानते हैं देश की टॉप 3 सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में जो न केवल आपके बजट में फिट हैं, बल्कि बेहद ही शानदार माइलेज भी देती हैं।