दो माह बाद वापस लौटे अजीत जोगी तो गुलाबी हो गई सड़कें

रायपुर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी शुक्रवार को दो माह बाद दिल्ली से वापस रायपुर लौटे। बीमारी की वजह से वे वहां अस्पताल में दाखिल थे। अब जोगी पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे जोगी स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पहुंचे।
 अपनी पार्टी के नेता के स्वागत के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता पलक-पावड़े बिछाए बैठे थे। विमानतल में ही राज्य भर से आए हजारों कार्यकर्ता उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे।

वहां से जोगी का काफिला पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सिविल लाइन्स स्थित जोगी निवास पहुंचा। रास्ते भर जगह-जगह सड़क के किनारे पार्टी के नए चुनाव चिन्ह से सजा गुलाबी झंडा और हल लेकर कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में खड़े नजर आए। इस दौरान जोगी जिन रास्तों से गए, गुलाल से वह रास्ते गुलाबी नजर आए।