आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
महासमुंद
महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र के ग्राम चेरुडीपा में उस वक्त फरा-तरफरी और दहशत का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र के खेत में एक तेंदुए को घूमते देखा. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
तेंदुए के पेड़ पर चढ़े होने की सूचमा लोगों ने वन विभाग को दी. खतरनाक जानवर के रिहायसी क्षेत्र में आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू बल के साथ मौके पर पहुंची. जैसे ही वन विभाग का अमला चेरुडीपा पहुंचा तेंदुआ पेड़ से उतरकर जंगल की ओर भाग गया.
आपको बता दें कि तेंदुआ के होने की सूचना से चेरुडीपा सहित आस-पास के ग्रामीणों क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिले में कुल 14 तेंदुओं का आंकड़ा है जिसमें से 3 तेंदुए को बसना क्षेत्र में होना माना जा रहा है. हालांकि वन विभाग के अधिकारी किसी प्रकार का खतरा नहीं होने की बात कह रहे है. डीएफओ आलोक तिवारी का कहना है कि गांवों में मुनादी कराने के साथ लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया जा रहा है. फिलहाल गांव में वन विभाग की टीम मौजूद है.