धनतेरस के मुहूर्त पर कांग्रेस-बीजेपी के ये दिग्गज निकलेंगे अपना नामांकन पत्र भरने

भोपाल
बीजेपी-कांग्रेस के तमाम दिग्गज आज अपना नामांकन पत्र दाख़िल कर रहे हैं. धनतेरस को शुभ दिन और शुभ मुहूर्त मानकर ये लोग विधानसभा चुनाव के मैदान में आज से उतर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित तमाम नेता आज नामांकन दाख़िल कर रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह फिर से बुदनी से प्रत्याशी हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले अपने पैतृक गांव जैतपुर जाएंगे. वहां पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन दाखिल करने बुदनी पहुंचेंगे. वो दोपहर 12.30 बजे बुदनी पहुंचेंगे. उससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे फिर 2 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी आज अपना नामांकन दाख़िल कर रहे हैं. वो चुरहट से प्रत्याशी हैं. उनके अलावा राघोगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे राज्यवर्धन सिंह और चाचौड़ा से उनके भाई लक्ष्मण सिंह भी अपना पर्चा भरेंगे.बीजेपी में तो मास स्केल पर नेता आज अपना पर्चा दाख़िल कर रहे हैं. ग्वालियर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया सुबह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा दोपहर 12 बजे और ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी विधायक भारत सिंह कुशवाह नामांकन दाखिल करेंगे.
नरोत्तम मिश्रा अपने परंपरागत क्षेत्र दतिया से इस बार फिर चुनाव मैदान में हैं. वो भी अपना नॉमिनेशन आज फाइल करेंगे. शिवराज सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से और जयंत मलैया दमोह में नामांकन पत्र भरेंगे.
कांग्रेस से भी कई उम्मीदवार आज से अपनी चुनाव प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं. जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, कैंट से आलोक मिश्रा, बरगी से संजय यादव और पाटन से नीलेश अवस्थी आज नामांकन भरेंगे.