नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया

बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलिसों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क के निर्माण में बाधा डाली है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जला दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने 4 ट्रैक्टर, एक रोडरोलर और एक जेसीबी में आगजनी की है. इन सभी वाहनों को सड़क निर्माण में लगाया गया था. सारे वाहन निजी कंपनी के बताए जा रहे हैं.

बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र के पुसगुड़ी में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. 4 मई को माओवादी बंद के मद्देनजर नक्सलियों बीजापुर में उत्पात मचाया है. इसके अलावा आज बीजापुर के स्टेट हाईवे में पेड़ गिराकर माओवादियों ने आवागमन बाधित किया. बीजापुर-आवापल्ली मार्ग पर धारावारम के नज़दीक माओवादियों ने पेड़ गिराए और पर्चे भी फेंके.