नक्सलियों की प्लांट 4 किलो आईईडी को सुरक्षा बल के जवानों ने किया बरामद

नक्सलियों की प्लांट 4 किलो आईईडी को सुरक्षा बल के जवानों ने किया बरामद

दंतेवाड़ा 
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. जवानों ने नक्सलियों के प्लांट किए 4 किलो की आईईडी बरामद की है. दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के अटामीपारा में जवानों ने आईईडी बरामद की है. सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.

सीआरपीएफ 221 बटालियन ने आईईडी को रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया है. दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में ही बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हुए थे. इनके साथ ही डीडी न्यूज के कैमरामैन की हत्या भी नक्सलियों ने कर दी थी.