नक्सली कमांडर ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, एक लाख का था इनाम

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में एक नक्सली (Naxali) जनमिलिशिया कमांडर ने पुलिस के सामने सरेंडर (Surrender) कर दिया है. पुलिस का कहना है कि ये शख्स ने बचपन से ही नक्सली संगठन में शामिल हो गया था. अब बाल अवस्था में नक्सली बने इस कमांडर ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने सरेंडर किए नक्सली पर कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप भी लगाया है.
नक्सली की गिरफ्तारी (Arrested) की जानकारी देते हुए पुलिस ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है. पुलिस ने सरेंडर किए नक्सली का नाम बामन सोढ़ी बताया है. माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर करने की बात पुलिस कर रही है. पुलिस ने बामन पर एक लाख का इनाम (Reward) भी बताया है. तुमनार में बम लगाकर ब्लास्ट करने और छिंदनार में सिटी बस को आग लगाकर लूटपाट करने की घटना में शामिल होने का आरोप पुलिस ने उस नक्सली पर लगाया है.