साईं बाबा आई हॉस्पिटल कोरोना वारियर्स के लिए शुरू की नि:शुल्क ओपीडी

रायपुर, कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने व उनका हौसला बनाये रखने के लिये उनके सम्मान मे साईं बाबा आई हॉस्पिटल ने अपने रायपुर तथा भिलाई के हॉस्पिटल मेसभी कोरोना वारियर्स के लिए ओपीडी सुविधा लॉक डाउन समय अवधि के दौरान पूर्णत: नि:शुल्क कर दी है। यह नि:शुल्क सुविधा सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

यह जानकारी साईं बाबा आई हॉस्पिटल के संचालक व नेत्र रोग विशेषग्य डा आशिष महोबिया ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत कोरोना वारियर्स जैसे की सभी सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, ट्रैफिक पुलिस, डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ, निगम अधिकारी तथा एम्बुलेंस चालक अपना विभागीय पहचान पत्र दिखा कर इस नि:शुल्क ओ पी डी सुविधा का लाभ ले सकते हैं। डा. महोबिया ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमण काल मे डाक्टरो तथा स्वास्थ्य सेवा से जुडे सभी अपनी सेवाए दे रहे है ऐसे मे कोरोना की जंग में कोरोना वारियर्स भी अपनी अहम भूमिका निभाई  रहे है। इस जंग मे वारियर्स के सहयोग के लिए हमारी इस पहल के द्वारा हम उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना वारियर्स के लिए की जाने वाली यह अपने आप में पहली पहल है।

डा आशिष महोबिया ने कहा कि आज के इस कठिन दौर में कोरोना वारियर्स की हिम्मत बढ़ाना और भी आवश्यक है।  जिस साहस और मनोबल से कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस अघोषित युद्ध मे वे हर मोर्चे पर मुस्तैदी के साथ लड़ाई लड़ी है उसको शब्दो मे बया करना मुश्किल है। विगत अनेक वर्षो से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र मे साईं बाबा आई हॉस्पिटल ने अपने ईलाज से जो विश्वसनीयता हासिल की है और अब ऐसे समय मे हॉस्पिटल की इस अनुठी पहल की सभी वर्गो द्वारा सरहाना की जा रही है।