नर्मदा और गोमाता के साथ धोखा करने वालोंं को जनता ने उखाड़ फेंका: कंप्यूटर बाबा

भोपाल
कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर धर्म गुरुओं को भी जगह दी गई। इन धर्म गुरुओं में शिवराज सरकार की खिलाफत करने वाले कंप्यूटर बाबा भी मौजूद थे। जब उन्हें मंत्र पढ़ने को कहा गया तो उन्होंने भाषण देना शुरू कर दिया। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा मैया और गोमाता के साथ धोखा करने वाले लोगों को जनता ने उखाड़ फेंका है।
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार में संतों का अपमान हुआ है, इसीलिए उसे चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। कंप्यूटर बाबा के बाद निर्माणीनंद महाराज ने भी मंच से भाषण देना शुरू कर दिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने नर्मदा नदी को छलनी कर दिया, उन्हें जनता ने धूल चटा दी है। पूरा संत समाज कांग्रेस के साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। हालांकि इस दौरान शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद नहीं थे।
संतों ने भाषण शुरू किया तो कांग्रेस नेताओं ने उन्हें मना किया। कई और संत भाषण देना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेताओं ने संतों को भाषण देने से मना किया। संत फिर भी नहीं माने तो वहां का माइक बंद करना पड़ा।