नशा तस्करों के बीच हिंसक झड़प, गोलियों से छलनी आठ शव

नशा तस्करों के बीच हिंसक झड़प, गोलियों से छलनी आठ शव

मेक्सिको
पश्चिमी मेक्सिको के उपनगर एगुइला में गोलियों से छलनी आठ शव मिले हैं। इस क्षेत्र में मादक पदार्थ के तस्करों के बीच हिंसक झड़प होती रहती है। मिचोआकेन राज्य में अभियोजन कार्यालय ने यह जानकारी दी। हालांकि स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस सभी का सिर कलम किया गया है।

बता दें कि इस क्षेत्र में मादक पदार्थ के जालिस्को गिरोह और तथाकथित यूनाइटेड कार्टेल्स के बीच कई बार झड़प हुई हैं। कार्यालय ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।