नशीली दवाओं की तस्करी करते पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशीली दवाओं की तस्करी करते पाकिस्तानी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि टूरिस्ट वीजा पर भारत आया आरोपी नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल था. दरअसल हाल ही में शनिवार को पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया था, जो रायपुर से उड़ीसा ले जाया जा रहा था.
राजधानी की आरंग थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रसनी टोल के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आरोपी मोहम्मद अनीष उड़ीसा में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता है. वहीं दूसरा आरोपी प्रकाश कंवल है, जिससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वो पाकिस्तान का रहने वाला है, जो टूरिस्ट वीजा पर यहां आया है.
रायपुर एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि इस खुलासे के बाद पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक आरोपी प्रकाश कंवल का पासपोर्ट जब्ती सहित दूसरी कारवाई भी शुरू कर दी है. मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं.