नायरा की जान बचाता है कार्तिक

नायरा की जान बचाता है कार्तिक

'ये रिश्ता क्या कहलाता' है में आप देखेंगे कि नायरा अस्पताल के गैस चेम्बर में फंसी हुई है। वह वहां कायरव के लिए दवा की बोतल खोजने की कोशिश कर रही होती है। तभी गैस रिसने लगती है। नायरा बेहोश हो जाती है।

तभी अस्पताल में कार्तिक पहुंचता है। लीजा उसे सब बताती है। कार्तिक लीजा को आश्वासन देता है कि वह कायरव की मां के साथ कुछ भी बुरा नहीं होने देगा। जब अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से चेंबर के अंदर आता है तो नायरा को बेहोश पाता है। जब वह उसे अपनी बाहों में उठाता है तो देखता है कि कायरव की मां कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी नायरा है।

अब क्या होगा? क्या कार्तिक वेदिका को छोड़ देगा? फिर नायरा कार्तिक ऐक हो जाएंगे? इन तमाम सवालों के लिए हमारे साथ बने रहें।