निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कलेक्टर पिथोड़े

सीहोर
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्वाचन का कार्य अतिगंभीरता से संपन्न करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी से कोई लापरवाही होती है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि निर्वाचन गतिविधियां अपने चरम पर हैं, सभी अधिकारी निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में सौंपे गए दायित्व के बारे में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करें व उन्हीं के अनुरूप कार्य करें।
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की पूर्ण जानकरी होना सुनिश्चत करें

अनुविभागीय अधिकारियों से लेकर पटवारी तक सभी को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की पूर्ण जानकारी एवं संचालन अनिवार्य रूप से आना चाहिए, बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा। सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर सजग रहते हुए नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने जिले के लिए 95 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत सर्वप्रथम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करना तथा स्कूल एवं कॉलेजों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि 15 अक्टूबर तक सभी मतदान केन्द्रों की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बाधारहित वातावरण निर्मित करने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर पेयजल, प्रतिक्षाकक्ष, बिजली की उचित व्यवस्था, छाया के लिए शेड आदि की व्यवस्था समय से पूर्व कर ली जाये। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी कार्य सही तरीके से संपन्न हो इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्यों की कमी को पूरा करें। सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगाये गए होर्डिंग और बैनर को अतिशीघ्र हटाने की कार्यवाही भी करें। आचार संहिता लगने के बाद राजनैतिक प्रचार-प्रसार पर नजर रखते हुए सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। राजस्व अधिकारियों को रोजनामचा तैयार करने को भी कहा गया है। ग्रामीण स्तर पर राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस द्वारा कोटवारों को प्रशिक्षण, करवाने एवं प्रतिदिन कार्यस्थल पर यूनिफार्म पहनकर उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतदाता परिचय पत्र का वितरण समय से घर-घर जाकर कर दिया जाए। वृद्धाश्रम एवं अनाथ आश्रम में निवास करने वालों का भी मतदाता परिचय पत्र बनवाया जाये।  निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थान जैस बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, तथा ऑटो रिक्शा आदि पर बैनर लगाएं जाये।