नेताजी का गुस्सा, 'भाजपा ने बर्बाद कर दिया, फांसी लगाकर मर जाऊंगा'

भोपाल
मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले घमासान मचा हुआ है| टिकट बंटवारे के बाद बागियों ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है| सालों से चुनाव लड़ने का इंतजार कर रहे नेताओं को जब टिकट नहीं मिला और उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया तो अब उनका गुस्सा भी सड़क पर आ गया है, नेता जी अपनी भड़ास पार्टी पर निकाल रहे हैं| ऐसा ही एक नजारा सामने आया शहडोल जिले में| जहां टिकट बंटवारे से नाराज एक नेताजी पार्टी पर जमकर भड़के और खूब खरी खोटी सुनाई| नेताजी गुस्से में कह रहे हैं कि भाजपा ने उन्हें बर्बाद कर दिया है, अब वो आत्महत्या करने को मजबूर हैं| लोकसभा चुनाव के पैसे भी पार्टी खा गई | चुनावी समर में भड़के हुए नेता जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
दरअसल, वायरल हुए इस वीडियो में शहडोल जिले के अंतर्गत ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के एक नेताजी हैं जो अपनी नाराजगी पार्टी नेताओं पर निकाल रहे हैं| नेताजी कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में खर्च किया पैसा भी तक नहीं मिला, मैं बर्बाद हो गया हु, संगठन ने बर्बाद कर दिया| रायशुमारी की जाती है और टिकट ऊपर से तय हो जाता है तो फिर रायशुमारी क्यों की गई| उल्लू बनाया जा रहा है|
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा बागी नेताओं के विरोध से सहम गई है| भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा बागी और असंतुष्ठों से ख़तरा बढ़ गया है। असंतुष्ठों को मनाने के लिए भाजपा ने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। बागियों के चुनाव मैदान में उतरने और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार करने से भााजपा में मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री निवास एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय में इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा हो चुकी है। जिसमें तय किया है कि असंतुष्ठों को मनाने के लिए पार्टी एक बार उनके घर जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा के पास बागियों की सूची आ चुकी है। प्रदेश भाजपा के अनुसार 50 से ज्यादा सीटों पर पार्टी नेताओं ने प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन दाखिल किए हैं।