पटवारी को नहीं मिली सायकल रैली की अनुमति, पैदल पर्चा भरने पहुंचेंगे
इंदौर
कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और राऊ सीट से विधानसभा के उम्मीदवार जीतू पटवारी को प्रशासन ने सायकल रैली की अनुमति नहीं दी है। पटवारी मंगलवार को नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वे समर्थकों के साथ सायकिल से पर्चा भरने जाना चाहते थे। अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने बिजलपुर से कलेक्टोरेट तक की दूरी पैदल तय कर पर्चा भरने का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस की ओऱ से नामांकन दाखिल करने वाले पटवारी जिले के दूसरे उम्मीदवार होंगे। चार उम्मीदवार अब तक घोषित हुए हैं। नामांकन के बहाने पटवारी ने आधी विधानसभा को नापने का कार्यक्रम घोषित किया है। बिजलपुर स्थित पटवारी के घर से रैली शुरू होगी। राजेंद्रनगर ब्रिज से, वैशालीनगर, चाणक्यपुरी, अन्नपूर्णा होते हुए महू नाके से कलेक्टर तक का सफर पटवारी पैदल तय करेंगे। समर्थकों को रास्ते में स्वागत कर रैली में शामिल होने का निर्देश दिया है। कुल मिलाकर पटवारी नामांकन के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। रास्ता तय किया गया है उस क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा राऊ विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। महू से अंतरसिंह दरबार पर्चा भर चुके हैं। तुलसी सिलावट और अश्विन जोशी आखिरी दिन 9 को ही नामांकन दाखिल करेंगे।