पति के हाथ पर गर्लफ्रेंड का टैटू, सरेआम पीटा

कोयंबटूर
शादी के पांच दिन बाद पत्नी ने पति के हाथ पर गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू देख लिया तो वह अपना आपा खो बैठी। बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ के बीच उसने वहीं पति को पीटना शुरू कर दिया। पति ने भागने की बहुत कोशिश की लेकिन वह पत्नी के गुस्से से बच नहीं सका।

किनाथुकडावू की रहने वाली 22 साल की नवविवाहिता अपने 20 साल के पति के साथ बस स्टॉप पर बैठी थी। तभी उसकी नजर पति की बांह पर पड़ी। उस पर एक लड़की के नाम का टैटू बना था जो लड़के की गर्लफ्रेंड थी। पत्नी ने यह देखा तो उसका रोमांटिक मूड काफूर हो गया और वह आग-बबूला हो गई। पहले तो वह पति पर खूब चिल्लाई और फिर भीड़ में ही पीटने लगी।

वहां मौजूद कुछ लोग दोनों को साईंबाबा कॉलोनी पुलिस स्टेशन लेकर गया। पुलिस ने दोनों को पब्लिक में लड़ाई न करने के लिए कहा। उन्होंने पत्नी से किनाथुकडावू पुलिस में जाने के लिए कहा। बताया गया है कि युवती की यह दूसरी शादी थी और यह प्रेम-विवाह था।