पति-पत्‍नी का झगड़ा सुलझाने में गई पड़ोसी महिला की जान

विद्यापतिनगर
बिहार के विद्यापतिनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति-पत्‍नी का झगड़ा सुलझाने में गुस्‍साए पति ने पड़ोसी महिला को ही गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि झगड़े में घायल पत्‍नी गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पूरा मामला कांचा चकुंवर गांव का है. यहां के रहने वाले  जगविंदु राय और उनकी पत्नी बबीता देवी के बीच किसी बात को लेकर बीती रात विवाद हो गया था. इसी विवाद में जगविंदु राय ने सो रही अपनी पत्नी बबीता देवी पर धारदार हथियार से हमला कर पूरे शरीर पर कई जगह जख्मी कर दिया. पति से अपनी जान बचाने के लिए अपने पड़ोसी  पुकरिया देवी के यहां भाग गई, तभी पत्‍नी बबीता का पीछा कर रहा उसका पति पड़ोसी के घर जा पहुंचा और पत्‍नी का बचाव कर रही महिला पुकारिया देवी को जगविंदु राय ने गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान एक अन्‍य शख्‍स भी बीच-बचाव में घायल हो गया. इस दौरान घायल बबीता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.