पत्नी का गला घोटा, फिर ससुर को फोन कर कहा-हार्ट अटैक से हुई मौत
रायपुर
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह स्थित बीएसयूपी कालोनी अमृत होम में सोमवार की रात एक विवाहिता की ससुराल में हुई मौत का मामला हत्या का निकला। दरअसल पत्नी द्वारा गालीगलौज किए जाने से परेशान होकर पति ने आधी रात को सो रही पत्नी का गला घोंट दिया था। फिर तड़के अपने ससुर को फोन कर बताया कि आपकी बेटी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आप लोग तत्काल घर आ जाओ।
रोते-बिलखते मायके पक्ष के लोग जब वहां पहुंचे तो मृतका के शरीर पर चोट और गले में निशान देखकर दामाद और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। संदेह के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने हत्या करना कबूल कर लिया। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अब्दुल शफीक खान ने बताया कि कटोरा तालाब निवासी दीपा तांडी उर्फ पूनम (34) का विवाह कुछ साल पहले अमलीडीह बीएसयूपी निवासी प्लम्बर राजू तांडी (38) से हुई थी। दोनों की एक बच्ची है जो नानी के घर पर रह रही है। सोमवार की रात 12 बजे दीपा जब गहरी नींद में थी, तब राजू ने तांडी ने पहले हाथ फिर तार से उसका गला घोट दिया। घटना के समय घर पर दीपा के सास-ससुर भी थे। तड़के चार बजे राजू ने अपने ससुर को फोन कर बताया कि अचानक हार्ट अटैक आने से दीपा की मौत हो गई है, आप लोग तत्काल घर आ जाओ।
गले में था निशान
मायके वालों ने मृतका के गले में निशान देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पड़ोसियों की सूचना
पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर सभी को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि बुध्ावार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को विध्ािवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।