परेशानी में फंस जाएगा अनुराग?

'कसौटी जिंदगी के' के पिछले एपिसोड में आने देखा रोनित प्रेरणा को परेशानी में डालने की कोशिश करता है लेकिन वह गुंडों की नजरों से बचने में सफल हो जाती है। इसके बाद प्रेरणा वहां से भागने में सफल हो जाती है। मिशिका, अनुराग और बाकी के लोगों को प्रेरणा की स्थिति का पता चलता है कि कैसे उसे रोनित ने किडनैप कर लिया। इसके बाद अनुराग उसे बचाने के लिए निकल पड़ता है।
आने वाले एपिसोड के प्रोमो में यह दिखाया गया है कि अनुराग प्रेरणा को बचाने की कोशिश करता है लेकिन वह पकड़ा जाता है और उसे बांध दिया जाता है। प्रेरणा हवेली से भागने में सफल रहती है लेकिन उसे अनुराग के बारे में पता चलता है जो हवेली में बंधा हुआ है। तभी रोनित वहां आता है और कहता कि है उसे पता था कि अनुराग प्रेरणा को बचाने के लिए जरूर आएगा।
प्रेरणा अनुराग की मदद करती है और दोनों बस वहां से बचकर भागने वाले ही होते हैं। लेकिन रोनित उन्हें इतनी आसानी से वहां से निकलने नहीं देगा। इसके बाद वह आकर अनुराग को पीछे से मारता है जिससे अनुराग गिर जाता है।