पलानीस्वामी ने द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन की तुलना ‘सिर विहीन’शरीर से की

पलानीस्वामी ने द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन की तुलना ‘सिर विहीन’शरीर से की

सलेम (तमिलनाडु)
द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करने के लिये निशाना साधते हुए अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि विपक्षी खेमे की हालत सिर विहीन शरीर की तरह है। पलानीस्वामी ने कहा कि अच्छे नेता के तहत सिर्फ कोई स्थिर सरकार ही सुशासन दे सकती है और 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित कर सकती है। इस मामले में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपयुक्त हैं। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन में भाजपा, पीएमके, डीएमडीके और पुथिया तमिझगम शामिल हैं। पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक और उसके सहयोगी दलों ने एक स्वर में नरें्रद मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया है। चुनाव अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को यहां संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन आज तक द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को तय नहीं कर पाया है। द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि आपने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की भी घोषणा नहीं की है और यह ‘सिर विहीन’ शरीर के समान है।