पांच वर्ष की नाबालिग की रेप के बाद हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर फूंका

होशंगाबाद 
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पांच वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पांच दिन से लापता बालिका की रेप के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ तो लिया लेकिन गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को फूंक दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

घटना होशंगाबाद के पिपरिया थाने की है. जहां एक घर के सामने से आरोपी युवक एक पांच साल की बालिका को लेकर फरार हो गया. इसके बाद उसने नाबालिग के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी. पांच दिन बाद बालिका की लाश मिली. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं लोगों ने आरोपी की बहन के घर को भी फूंक दिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पिपरिया थाने के सामने लोगों ने जमकर नारेबाजी की और इसके बाद बाजार भी बंद करवा दिया. और मंगलवारा चौक पर जाम लगा दिया है. इसके बाद एसपी अरविंद सक्सेना मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाइश दे रहे हैं.