पिकअप वैन गंगा नदी में पलटी, 9 की मोत 

पिकअप वैन गंगा नदी में पलटी, 9 की मोत 

पटना
 शुक्रवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर के पीपापुल में पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई, जिसमें 12 लोग सवार थे। इस दौरान 9 लोगों के शव को बरामद कर लिया है, जिनमें तीन बच्चों की लाश है। वहीं दो लोगों के सहित ड्राइवर गंगा नदी से तैरकर बाहर निकल गए। शुरू में इस गाड़ी पर 18 लोगों के होने की बात आई थी, लेकिन जिंदा बचे लोगों ने गोताखोरों की मेहनत से निकाली गई एक लाश और वैन के अंदर मिले 8 शवों की शिनाख्त करने के बाद बताया कि इतने ही लोग थे। 

स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। वहीं प्रशासन जेसीबी की मदद से पिकअप को गंगा नदी में से निकालने में जुटा हुआ था। 7 लापता लोगों की खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी। बता दें कि जब पिकअप वैन गंगा नदी में गिरी तो अफरातफरी मच गई। नासिक हादसा- मात्र 21 दिनों के उपयोग के बाद कैसे लीक हो गया ऑक्सीजन टैंक, आखिर कौन लेगा हादसे की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। 

पुलिस के मुताबिक दो लोग नदी में तैर कर बाहर निकल आए हैं, जबकि 9 लोग लापता थे। पिकअप में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब पिकअप में सवार दियारा के अखिलपुर में तिलक का कार्यक्रम करके दानापुर लौट रहे थे। शादी 26 अप्रैल को होनी थी। मृतकों में 66 वर्षीय रामाकांत सिंह, 50 वर्षीय अरविंद सिंह, 55 वर्षीय गीता देवी, 65 वर्षीय अनुरागी देवी, 50 वर्षीय गायत्री देवी, 50 वर्षीय सरोज देवी, 10 वर्षीय आशीष कुमार, 14 वर्षीय मधु कुमारी और 12 वर्षीय शिव कुमार शामिल हैं।