पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल, टॉपर्स छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

बेमेतरा
बेमेतरा पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने अनूठी पहल करते बेमेतरा जिले के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा में जिले मे टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं अपने कार्यालय मे बुलाकर सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में कक्षा दसवीं व बारवी के 25 छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ उपस्थित हुए, जहां छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देकर भविष्य के सपनों के संबंध में एक दूसरे को बताया.
जिले मे टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपने नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लड़ने के लिए कई उदाहरण प्रस्तुत कर टिप्स भी दिये, साथ ही 10 के छात्रॆ को अपने सीनियर छात्रो से टॉप करने के टिप्स भी मिले.
पुलिस के एएसपी, डीएसपी सहित थानाप्रभारियों ने भी सम्मानित
बता दें कि जिले के कलेक्टर महादेव कावरे व एपी प्रशात ठाकुर दोनों ही नक्सल इलाके के हैं और विषम परिस्थियों मे पढ़ाई कर यहां तक की मुकाम हासिल किए हैं, सभी छात्रों को एसपी के साथ पुलिस के एएसपी, डीएसपी सहित थानाप्रभारियों ने भी सम्मानित किया.