पुलिस चैकिंग में वसूली पर पूर्व वित्त मंत्री लेडी हवलदार से उलझे, वीडियो वायरल
जबलपुर
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के एक महिला प्रधान आरक्षक से सड़क पर उलझने संबंधी वायरल वीडियो की चर्चा प्रदेश स्तर पर रही। भनोत के अपने तर्क हैं तो लेडी हवलदार के अपने। इस पूरे मामले में अब तक कोई विभागीय कार्यवाई न होना ये बताता है कि पुलिस विभाग महिला के साथ है।
शहर के गोराबाजार थाने की हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन सोमवार को थाने के पास ही चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने वहां से निकले एक डंपर चालक का बिना मास्क में चालान बनाया। इसके अलावा वहां कई अन्य लोगों के भी बिना मास्क के चालान बनाये गए। इसी बीच किसी ने कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री तरु ण भनोत से शिकायत की। मौके पर कार से पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री भनोत हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन पर भड़क गए। दोनों में तूतू-मैंमैं हुई। इसका किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।
वीडियो में भनोत कह रहे हैं कि मास्क की आड़ में वसूली हो रही है। महिला हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन ने भी भनोत के तेवर में ही जवाब दिये। भनोत ने अधिकारी का नंबर मांगा, तो उन्होंने कहा कि खुद पता कर लो, मैं तो शासन के आदेश का पालन कर रही हूं। पूर्व मंत्री ने थाने के टीआई सहदेव राम साहू को कॉल लगाया, और धमकी देते हुए बोले कि हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ शिकायत कर दूंगा।
वीडियो में हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन ये कहते हुए दिख रही है कि मैं महिला हूं। एक महिला से इस तरह गाली देकर बात कर रहे हैं। इस पर पूर्व मंत्री फिर जोर से डांटते हुए कहते हैं...चुप। फिर एसपी से शिकायत की बात कहते हैं। इस पर महिला हेड कांस्टेबल भी अपने तेवर दिखाते हुए कह रही है कि मैं भी थाने में रिपोर्ट डाल दूंगी। इसके बाद पूर्व मंंत्री उसे भला-बुरा बोलते हुए निकल जाते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद भनोत ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि लॉकडाउन में मास्क चैकिंग के बहाने पुलिस वसूली कर रही है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि वायरल वीडियो में भाजपा के कार्यकर्ता डंडा लेकर खड़े हैं। इन कार्यकर्ताओं का पुलिस की कार्रवाई में क्या काम? उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग पुलिस के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसी घटनाओं का विरोध करता रहा हूं, करता रहूंगा।