पूर्व पीएम चुनाव प्रचार पर, शिवराज का तूफानी दौरा

पूर्व पीएम चुनाव प्रचार पर, शिवराज का तूफानी दौरा

भोपाल 
विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं. पूरे प्रदेश में प्रचार ज़ोरों पर है. पीएम, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब प्रचार के दंगल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उतर रहे हैं. वो आज इंदौर आ रहे हैं. मनमोहन सिंह दोपहर दो बजे मीडिया से मिलेंगे. शाम 7 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में रोड शो करेंगे. सिंधिया का मल्हारगढ़ के गुर्जर बरड़िया में सभा का भी प्रोग्राम है.

शिवराज का तूफानी दौरा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज बालाघाट, मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर ज़िलों का दौरा करेंगे. वो बालाघाट के बैहर, 11.55 बजे वारासिवनी, 1 बजे मंडला,दोपहर 2.10 बजे तेंदूखेड़ा में सभा करेंगे. उसके बाद दोपहर 3.20 बजे गाडरवाड़ा के सालीचौका, 4.05 बजे तेंदूखेड़ा, 4.55 गोटेगांव, 5.50 बजे बरगी के चरगवां में उनकी सभा है. शाम 7 बजे पनागर के बिलपुरा, 7.40 रांझी, रात 8.25 पर जबलपुर उत्तर के कमानिया गेट में जनसभा को संबोधित करने के बाद भोपाल रवाना हो जाएंगे.

गडकरी सक्रिय
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज जबलपुर संभाग में चुनाव प्रचार करेंगे. वो नागपुर से जबलपुर पहुंचेंगे और सबसे पहले मीडिया से मिलेंगे. उसके बाद वो हेलिकॉप्टर से सिवनी ज़िले के बरघाट रवाना हो जाएंगे. वहां दोपहर 1 बजे उनकी सभा है. दोपहर 2 बजे सिवनी में और फिर 3.30 बजे छिंदवाड़ा के सौंसर में जनसभा को संबोधित करने के बाद नागपुर रवाना हो जाएंगे.

योगी भी मैदान में
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भोपाल पहुंच रहे हैं. वो यहां से सीहोर ज़िले के आष्टा के लिए रवाना हो जाएंगे जहां उनकी सभा है. उसके बाद राजगढ़ ज़िले के बोड़ा में उनकी जनसभा है. यहां से योगी विदिशा के शमशाबाद के नटेरन पहुंचेंगे. वहां डेढ़ बजे उनकी सभा है. 2.50 बजे रायसेन के उदयपुरा, शाम 4.20 बजे इटारसी में सभा करने के बाद वो भोपाल होते हुए लखनऊ लौट जाएंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री आज मध्य प्रदेश में
 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज मध्य प्रदेश में रहेंगे. भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस से उनका दौरा शुरू होगा. उसके बाद हेलिकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे हरदा के खिरकिया पहुंचेंगे. यहां उनकी सभा है. दोपहर 1.50 बजे सिवनी मालवा के डोलरिया, 3.15 बजे सेमरी में जनसभा करेंगे और शाम को भोपाल लौट आएंगे.

उमाश्री बुंदेलखंड में रहेंगी सक्रिय
केंद्रीय मंत्री उमा भारती 11.15 बजे हेलिकॉप्टर से दतिया के बसई पहुंच कर वहां सभा करेंगी. उसके बाद दोपहर 12.30 बजे पिछोर के बामोर कला, दोपहर 1.45 बजे खुरई के बांदरी, सागर और टीकमगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी.