पूर्व मंत्री तेज प्रताप के साथ बाबाधाम जा रहे बाउंसरों ने महिला रिपोर्टर के साथ की बदसलूकी

पूर्व मंत्री तेज प्रताप के साथ बाबाधाम जा रहे बाउंसरों ने महिला रिपोर्टर के साथ की बदसलूकी

बांका 
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे विधायक तेजप्रताप यादव के बाउंसरों पर कांवरिया मार्ग में दबंगई करने एवं वाहन चालकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस प्रशासन भी ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।
 
बताया जाता है कि रविवार को तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ बाबाधाम जा रहे थे। रविवार को वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद झारखंड बार्डर पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के कारण दुम्मा से लेकर इनारावरण तक जाम लगा था। इसी बीच रात करीब 10 बजे तेज प्रताप यादव का काफिला भी वहां पहुंचा। 

वहां तेज प्रताप यादव के बाउंसरों ने वाहनों को हटाने का प्रयास किया। वहां जाम में फंसी एक न्यूज चैनल की दो महिला रिपोर्टरों का आरोप है कि उक्त बाउंसरों ने उनकी गाड़ी के चालक के साथ मारपीट की और विरोध करने पर उनके साथ भी बदतमीजी की। अन्य वाहन चालकों के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना को उक्त न्यूज चैनल द्वारा दिन भर प्रसारित किया गया।

इस संबंध में एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। कांवरिया मार्ग में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। किसी ने मामले की लिखित शिकायत भी नहीं की है।