प्रदेश पुलिस का पहला फ्यूल मार्केट निवाड़ी में खुलेगा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

भोपाल
प्रदेश पुलिस प्रदेश का पहला फ्यूल मार्केट खोलने जा रही है। इसका निर्माण निवाड़ी जिले में होगा। इसके लिए जिले से प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। प्रस्ताव जल्द ही स्वीकृत होने वाला है। इसके चलते फ्यूल मार्ट के लिए भूमि का भी चयन हो गया है। इसमें कई युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। जिले में कई नई योजनाओं एवं महिला पुलिस थाना, यातायात पुलिस थाना, कंट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले पुलिस चौकियों के लिए भूमि भी आवंटित हो गई है।
प्रदेश के नवगठित जिले में पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के संचालन हेतु पुलिस वेलफेयर सोसाइटी का गठन गया है, इस सोसायटी के तहत मध्यप्रदेश में पहला फ्यूल मार्केट निवाड़ी जिले में झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर बनाया जाएगा। जहां पर पौने दो एकड़ भूमि में इसे खोला जा रहा है जिसका निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण किया जाएगा। जिसमें पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, लुब्रिकेंट चार्जिंग, स्टेशन, मिनी सर्विस कैफेटेरिया, सर्विस स्टेशन, सर्वसुविधायुक्त प्रसाधन शुरू करने की योजना है। इस उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ योजना पर सर्वे करा लिया है। यह मार्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण एवं कैशलेस सुविधाओं से युक्त होगा।
रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार ने बताया कि पुलिस वेलफेयर सोसाइटी का गठन कर पुलिस परिवार की इकाई के एक्टिविटी सेंटर में जवानों के परिवारजनों के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में शिक्षारत बच्चों को अध्ययन हेतु निशुल्क पुस्तक वितरण, पुलिस वेलफेयर, पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए प्रशिक्षण आदि दिया जाएगा।